प्रयागराज हादसा: बारात से लौटते वक्त पलटी कार

दूल्हे के भाई समेत दो की मौत, गांव में मातम
प्रयागराज के मेजा क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बारात से लौटते वक्त एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिसमें दूल्हे के भाई गोपाल विश्वकर्मा और उसके साथी कौशलेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झगड़े के बाद घायलों को ले जा रहे थे अस्पताल
जानकारी के अनुसार, जेवनियां गांव से एक बारात कोरांव गई थी। बारात के दौरान डीजे पर डांस करते समय वर और घरातियों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। इस झगड़े में एक युवक घायल हो गया, जिसे लेकर दूल्हे का भाई गोपाल और अन्य साथी कार से मेजारोड के अस्पताल जा रहे थे। अस्पताल जाते समय कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में गोपाल विश्वकर्मा (निवासी: जेवनियां) और कौशलेश (निवासी: कनिगड़ा) की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गोपाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



