प्रयागराज हाईकोर्ट को मिला अधिवक्ता चैंबर

सीएम योगी और CJI ने किया मल्टीलेवल पार्किंग भवन का उद्घाटन
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब वकीलों को मिलेगा अत्याधुनिक चैंबर और पार्किंग की सुविधा। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के मुख्य न्यायाधीश सीजेआई बीआर गवई ने हाईकोर्ट परिसर में 12 मंजिला अधिवक्ता चैंबर और 14 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग भवन का लोकार्पण किया।

इस परियोजना में:
– 2502 नए वकील चैंबर
– ₹640.37 करोड़ की लागत से बनी 14 मंजिला पार्किंग
– अधिवक्ताओं के लिए ऑनलाइन चैंबर आवंटन पोर्टल का भी शुभारंभ
यह नई सुविधाएं हाईकोर्ट में कार्य व्यवस्था को आधुनिक और व्यवस्थित बनाएंगी।
इस अवसर पर केंद्रीय विधि राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सूर्यकांत, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस पंकज मित्तल सहित कई वरिष्ठ न्यायाधीश भी कार्यक्रम में शामिल हुए।




