प्रयागराज: PCS अधिकारी ज्योति मौर्या को हाईकोर्ट का नोटिस

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या से जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। ज्योति मौर्या के पति और सफाईकर्मी आलोक मौर्या ने गुजारा भत्ता दिलवाने के लिए हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने PCS अधिकारी ज्योति मौर्या को नोटिस जारी किया है।
आलोक मौर्या का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई और करियर में आर्थिक व भावनात्मक सहयोग दिया था, लेकिन अब उन्हें छोड़ दिया गया है और उनका भरण-पोषण भी नहीं किया जा रहा है। इसी को आधार बनाकर उन्होंने गुजारा भत्ता दिलवाने की मांग की है। मामले में अगली सुनवाई की तारीख 8 अगस्त निर्धारित की गई है। इससे पहले पारिवारिक अदालत में भी यह मामला चल रहा था, लेकिन अब इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।
बता दें कि PCS अधिकारी ज्योति मौर्या का नाम बीते साल उस समय चर्चा में आया था जब उनके पति आलोक मौर्या ने उन पर धोखा देने और विवाह के बाद संबंधों में बदलाव के गंभीर आरोप लगाए थे। अब देखना होगा कि अदालत इस मामले में किस पक्ष में निर्णय देती है और गुजारा भत्ते की याचिका पर क्या रुख अपनाया जाता है।


