2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी: सपा प्रवेक्षक ने कौशांबी में टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज़

जार्जटाउन कार्यालय में समीक्षा बैठक, प्रत्याशी चयन से लेकर संगठन सक्रियता तक हर पहलू पर चर्चा
कौशांबी।समाजवादी पार्टी (सपा) ने 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा विभिन्न जिलों में प्रतिनिधि मंडल भेजकर कार्यकर्ताओं की नब्ज़ टटोलने का अभियान जारी है। बुधवार को सपा के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा और प्रदेश सचिव गणेश यादव ने कौशांबी ज़िले के जार्जटाउन स्थित पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में सपा महानगर कमेटी, सभी फ्रंटल संगठनों और शहर की तीनों विधानसभा कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ गहन वार्ता की गई। समीक्षा का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशी की पहचान करना, संगठन की सक्रियता का मूल्यांकन करना और कार्यकर्ताओं की ज़मीनी पकड़ का आकलन करना रहा।

प्रेक्षकों ने बैठक में सवाल पूछे कि—
-
कौन प्रत्याशी सबसे प्रबल और दमदार साबित हो सकता है?
-
पिछले एक साल में कितनी मासिक बैठकें आयोजित की गईं?
-
कार्यकर्ताओं की उपस्थिति औसतन कितनी रहती है?
इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी ली गई।
महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन से विशेष रूप से गहन चर्चा कर एक समर्पित रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपा जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, रविन्द्र यादव रवि, पंधारी यादव, संदीप यादव, वज़ीर खान, तारिक सईद अज्जू, राजेश गुप्ता, ओपी पाल, महेंद्र निषाद, मोईन हबीबी, मोहम्मद शारिक़, शकील अहमद, हरीशचंद्र श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह पटेल, मोहम्मद तहज़ीब, औन ज़ैदी, अंकिता श्रीवास्तव, सुधीर निषाद और सैय्यद मोहम्मद हामिद आदि उपस्थित रहे।


