जमीन के सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी, 50% तक हो सकती है वृद्धि
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राजधानी लखनऊमें जमीन के सर्किल रेट को 50 फीसदी तक बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। इस प्रस्ताव पर काम जारी है, जिसके तहत सर्किल रेट की दरों में 10 से 50 फीसदी तक वृद्धि की जा सकती है।
इस बदलाव का प्रमुख लाभ किसानों को होगा, जिन्हें भूमि अधिग्रहण के बदले अधिक मुआवजा मिलेगा। हालांकि, यह बदलाव जमीन खरीदने वालों पर आर्थिक बोझ बढ़ा सकता है, क्योंकि सर्किल रेट में वृद्धि से जमीन की खरीदारी महंगी हो जाएगी।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





