बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल आज से बज चुका है। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पटना पहुंचकर भाजपा नेताओं के साथ कई अहम बैठकें कीं। आज, रविवार को वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे और एनडीए नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
एनडीए के नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक
अमित शाह आज पटना के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद गोपालगंज जाएंगे और वहां से लौटकर मुख्यमंत्री आवास में एनडीए नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर पहली बार भौतिक उपस्थिति में चर्चा होगी।
शनिवार को अमित शाह ने पटना स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के सांसदों, विधायकों और वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने भाजपा कोर कमिटी से मुलाकात की और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा
रविवार की सुबह अमित शाह पटना के बापू सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने सहकारिता आंदोलन से जुड़े करीब 7 हजार लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 4 विभागों की 823 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “लालू जी, अगर बिहार के लिए कुछ किया है तो हिसाब लेकर आइए और बताइए।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता को मजबूत करने का काम किया है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा बिहार को होगा।

नीतीश कुमार का विपक्ष पर प्रहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विपक्ष पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार में अब बहुत अच्छा काम हो रहा है।” उन्होंने पिछली सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा कि “2005 के पहले लोग शाम को घर से निकलने में डरते थे, लेकिन हमने सुरक्षा और विकास का माहौल दिया।”
नीतीश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है और अब अस्पतालों में दवाओं की बेहतर व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने में भी उनकी सरकार ने बड़ा काम किया है | अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात और एनडीए की बैठक से साफ है कि बिहार चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू ने कमर कस ली है। अब देखना होगा कि इस मुलाकात से बिहार की राजनीति में क्या नया मोड़ आता है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





