लखनऊ में मेट्रो फेज-2 के निर्माण कार्य की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने चारबाग से वसंतकुंज योजना तक लगभग 15 किलोमीटर लंबे रूट पर सर्वेक्षण शुरू करने का निर्णय लिया है। इस परियोजना के तहत अंडरग्राउंड और एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।
रूट सर्वे और मिट्टी जांच होगी शुरू
मेट्रो निर्माण के लिए पहले चरण में सड़क, सीवर और पाइपलाइन की गहराई का सर्वे किया जाएगा। इसके बाद मिट्टी की जांच की जाएगी, जिससे अंडरग्राउंड मेट्रो टनल और पिलर निर्माण की प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके।
पीआईबी से मंजूरी के बाद टेंडर जारी
परियोजना को लेकर सार्वजनिक निवेश बोर्ड (PIB) की मंजूरी आवश्यक है। जैसे ही PIB से स्वीकृति मिलेगी, निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया जाएगा और ठेकेदारों का चयन किया जाएगा। UPMRC पहले ही आवश्यक प्रक्रियाओं को तेज करने में जुट गया है।
लखनऊ मेट्रो के विस्तार से जनता को लाभ
मेट्रो फेज-2 के शुरू होने से लखनऊ के यातायात में सुधार होगा। यह रूट शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ेगा, जिससे हजारों यात्रियों को प्रतिदिन सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, इस परियोजना से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य 2025 तक शुरू होने की संभावना है। पूरी योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.