[the_ad id="4133"]
Home » अंतरराष्ट्रीय » गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार देर रात नई दिल्ली पहुंचे। उनका विमान भारतीय वायुसेना के पालम हवाईअड्डे पर उतरा।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रपति सुबियांतो की इस चार दिवसीय यात्रा के दौरान शुक्रवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। इसके अगले दिन 25 जनवरी को राष्ट्रपति सुबियांतो को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में परंपरागत गार्ड ऑफ आर्नर दिया जाएगा। वह राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक होगी। जिसमें द्विपक्षीय संबंधों और आपसी साझेदारी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही कुछ समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा।

25 जनवरी की शाम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति की उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात होगी। रविवार को वह परेड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जिसके बाद शाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के सम्मान में एट होम का आयोजन करेंगी। इसी के साथ उनकी भारत यात्रा संपन्न हो जाएगी और वह इंडोनेशिया रवाना हो जाएंगे।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com