नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बार महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पवित्र संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
जानकारी अनुसार महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को संगम में स्नान करेंगी, जबकि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 1 फरवरी को महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे और महाकुंभ में स्नान करेंगे।
प्रयागराज महाकुंभ में इन विशिष्ट हस्तियों की यात्रा को देखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, और इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
महाकुंभ भारत का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें करोड़ों लोग संगम पर स्नान कर अपने पापों का प्रायश्चित करने पहुंचते हैं। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की महाकुंभ में उपस्थिति इस आयोजन को और अधिक विशेष बना देगी।
महाकुंभ में इन विशिष्ट दिनों में भारी भीड़ की संभावना व्यक्त की जा रही है, इसलिए श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन की गाइडलाइन्स का पालन करें और समयानुसार ही अपनी योजना बनाएं।
