राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स देशों के 17वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंच चुके हैं। उनकी यह यात्रा ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर हो रही है। रियो डी जेनेरियो में शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री राजकीय यात्रा के तहत ब्रासीलिया भी जाएंगे। यह पीएम मोदी की ब्राजील की चौथी यात्रा है, जिसमें वे व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य और तकनीक जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को विस्तार देने पर चर्चा करेंगे।

ब्राजील पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा को लेकर प्रवासी भारतीय समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की निदेशक ज्योति किरण ने कहा कि मोदी जी का स्वागत करने के लिए पूरा प्रवासी समुदाय बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है।

वहीं, ब्राजील में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने भी अपने अनुभव साझा किए। हैदराबाद से संबंध रखने वाले कार्तिक ने कहा, “मैं पिछले 16 साल से यहां हूं, मोदी जी का स्वागत करने का मौका हमारे लिए गौरव की बात है।” गुजरात की पूजा, जो पिछले तीन वर्षों से रियो में रह रही हैं, ने भी कहा कि वे पीएम मोदी से मिलने को बेहद उत्साहित हैं।

शक्ति ग्रुप के चेयरमैन और एमडी श्रेयांस गोयल ने पीएम मोदी की इस यात्रा को व्यापारिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ब्राजील इथेनॉल उत्पादन में अग्रणी है और अब भारत भी इस क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। “2005 में हमने पहली बार ब्राजील से इथेनॉल आयात किया था, लेकिन अब हम उस स्तर पर हैं जहां भविष्य में भारत से ब्राजील को निर्यात कर सकेंगे,” उन्होंने बताया।

Related Articles

Back to top button