जुलूस में शामिल ताजिया में उतरा करंट, कई घायल

गोरखपुर। मुहर्रम जुलूस में शामिल ताजिया में करंट उतरने से बेलीपार और पीपीगंज क्षेत्र में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीपीगंज में घायल एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बेलीपार प्रतिनिधि के अनुसार दसवीं मुहर्रम के दिन निकला जुलूस जैसे ही ककराखोर गांव पहुंचा बारिश शुरू हो गई। ताजियादार ताजिया रखकर किनारे चले गए। बारिश बंद होने के बाद जैसे ही लोगों ने ताजिया उठाया, ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार में छू गया, जिससे उसमें करंट फैल गया। इसकी चपेट में आने से विशाल, शाहिल, रहीश, जलालुद्दीन, लाल मोहम्मद समेत अन्य लोग घायल हो गए।
बेलीपार थानेदार कुंवर गौरव सिंह ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करावाया। इसके बाद बिजली कटवाकर ताजिया जुलूस को आगे बढ़वाया गया।पीपीगंज प्रतिनिधि के अनुसार कैंपियरगंज के रावतगंज निवासी स्वरूप, नुरुद्दीन, मुन्ना और सूरज मिलकर दो वर्ष से गांव में ताजिया रख रहे हैं। बुधवार की शाम चार बजे चारों युवक रावतगंज से ताजिया लेकर पीपीगंज के मंगलपुर अंडर पास मार्ग से जा रहे थे कि हाईटेंशन लाइन से ताजिया सट गई। करंट की चपेट में आने से चारों वहीं गिर गए। सूचना पर पहुंचे परिजन चारों को लेकर भगवानपुर स्थित अस्पताल पहुंचे। स्वरूप की हालत गंभीर देख उसे शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया।
हाथरस भगदड: सबको एक दिन मरना ही है, हाथरस हादसे पर आया बाबा भोले का बयान – Nishchay Times



