उत्तर प्रदेशलखनऊहेल्थ

KGMU में प्रो. नित्यानंद ने लैब्स का अनावरण किया

केजीएमयू कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने पी.एम.आर विभाग में “फुट लैब” एवं “वर्चुअल रियलिटी लैब” का किया अनावरण

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पी०एम०आर०, आर०ए०एल०सी० (लिम्ब सेन्टर) विभाग के०जी०एम०यू० द्वारा नेशनल पी०एम०आर० डे के उपलक्ष्य में आज विभाग में नेशनल पी०एम०आर० डे मनाया गया। इस अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। नेशनल पी०एम०आर० डे के अवसर पर  कुलपति ने विभाग की नवस्थापित क्रमशः “फुट लैब “ एवं वर्चुअल रियलिटी लैब” का अपने कर कमलों से अनावरण किया। कुलपति  ने विभाग के सेमीनार हाल में सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ,तपश्चात सरस्वती वंदना का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने अपने उदबोधन में कहा कि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का पी०एम०आर० विभाग, नेशनल पी०एम०आर डे मना रहा है जिसके लिये उनके द्वारा सभी को हृदय से शुभ कामनायें प्रस्तुत की। अपने सम्बोधन में इस बात से अवगत कराया कि इसका उद्देश्य समाज में विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजनों को जागरूक करना उनको समाज में बराबरी के साथ प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ते रहना है। दिव्यांगजनों के जीवन के तौर तरीकों को और अधिक सुविधाजनक बनाना उनके जीवन में आयी हुयी कठिनाईयों को दूर करने हेतु जागरूक करते रहना है।

इस दिन का महत्व है कि दिव्यांग जनों के जीवन के हरेक पहलू में चाहे वो सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक या सांस्कृतिक का क्षेत्र हो अग्रसर करते रहना है।इस अवसर पर उनके द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि पी०एम०आर० विभाग में दिव्यांगमरीजों को अत्यधिक सुविधा देने हेतु नये-नये आधुनिक उपकरण स्थापित किये गये है तथा भविष्य में पी०एम०आर० विभाग को दिव्यांग मरीजों की आधुनिक सुविधाओं हेतु और अधिक मार्डन उपकरण स्थापित करवायें जायेंगे। नेशनल पी०एम०आर० डे के अवसर पर माननीय कुलपति महोदया ने दिव्यांग मरीजों हेतु स्थापित नये उपकरणों Virtual Reality System for Rehabilitation तथा Foot Pressure Analysis System with Insole Fabrication का क्रमशः विभाग में दिव्यांग मरीजों हेतु स्थापित कृत्रिम अंग वर्कशाप एवं आक्युपेशनल थेरेपी में फीता काटकर नव स्थापित मशीनों को दिव्यांग मरीजों के चिकित्सा उपचार हेतु समर्पित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पी०एम०आर० विभाग के विभागाध्यक्ष डा० अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि पी०एम०आर० दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोंगों को शारीरिक चिकित्सा और पुर्नवास के महत्व के बारे में जागरूक करना है यह दिन शारीरिक अक्षमताओं, बीमारियों या चोटों से पीड़ित लोगों के लिये कार्यक्षमता और स्वतंत्रता को बहाल करने में इस क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डालता है।

कार्यकम को सम्बोधित करते हुये प्रोफेसर डा० दिलीप कुमार ने कहा फिजिकल मेडिसिन एण्ड रिहैबिलिटेशन जिसे फिजियाट्री भी कहा जाता है, एक चिकित्सा विशेषता है जोशारीरिक अक्षमताओं वाले व्यकितयों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने पर केन्द्रित है इसका उद्देश्य विभिन्न प्रकार की चिकित्सा कार्यात्मक सीमाओं वाले लोगों की मदद करना है। पी एम आर डे पर “पोस्टर प्रेजेंटेशन “ प्रतियोगिता कराई गई , जिसमें एमबीबीएस छात्रो , पैरामीडिकल छात्रों एवं नर्सिंग ऑफ़िसर्स मिलाकर कुल 51 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें अंकिता गुप्ता (नर्सिंग ऑफिसर ) ने प्रथम स्थान , करन( एमबीबीएस छात्र) ने द्वितीय स्थान एवं अमन ( DPT छात्र ) ne तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों ही विजेताओं को मा कुलपति जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉ रत्नेश कुमार , पूर्व विभागाध्यक्ष पी एम आर डॉ ए के अग्रवाल , राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ के पीएमआर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वी एस गोगिया ,डा० सुधीर मिश्रा, डा०गणेश यादव, डा० ओसामा नियाज, डा० संदीप गुप्त, डा० मोहित किशोर श्रीवास्तव इत्यादि ने भी सभा को सम्बोधित किया।कार्यक्रम में विभाग के सभी फ़ेकल्टी , अधिकारी , कर्मचारी , रेसिडेंट , छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button