उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश में 70 से अधिक आईपीएस अफसरों की पदोन्नति पर लगी मुहर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। नए साल में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आईएएस अधिकारियों को नए साल का गिफ्ट दिया है। प्रदेश में 70 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों प्रमोशन होगा। आईएएस के बाद आईपीएस अफसरों का प्रमोशन किया जाएगा। इसके लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के अध्यक्षता में डीपीसी पूरी कर ली गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 1992 बैच के आईपीएस एडीजी से बनेंगे डीजी  बनेंगे। एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा का प्रमोशन कर उन्हें डीजी बनाया जाएगा। इनके साथ ही 8 एडीजी को प्रमोट कर डीजी पद दिया जाएगा। यूपी के तीन आईपीएस अफसर आईजी से एडीजी बनेंगे। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का भी प्रमोशन होगा।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ आईजी प्रशांत कुमार और एटीएस चीफ नीलाभजा चौधरी की पदोन्नति कर उन्हें एडीजी बनाया जाएगा। 2007 बैच के आईपीएस अफसर आईजी के पद पर प्रमोट होंगे। वहीं डीआईजी अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, विनोद कुमार, रविशंकर छवि, भारती सिंह, राकेश प्रताप सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, योगेश कुमार सिंह, गीता सिंह और बाबूराम को प्रमोट कर उन्हें आईजी बनाया जाएगा।

आईपीएस शैलेश पांडेय, अभिषेक सिंह, अजय पाल शर्मा, राजेश एस, आलोक प्रियदर्शी, सुधा सिंह, रामबदन सिंह, तेज स्वरूप सिंह, हृदयेश कुमार, सूर्यकांत त्रिपाठी, हेमंत कुटियाल, शालिनी, प्रदीप कुमार, कमला प्रसाद यादव, अरुण श्रीवास्तव, विकास कुमार, राजेश सक्सेना, अरविंद चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार मौर्य, सुभाष चंद्र शाक्य पदोन्नति के बाद डीआईजी बनेंगे।

यूपी के 8 डीजी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इससे पहले योगी सरकार ने 2009 बैच के 18 अधिकारियों का प्रमोशन कर उन्हें सचिव ग्रेड का बनाया गया है। इन अधिकारियों में जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। पदोन्नति के बाद जल्द ही इन अधिकारियों को मंडलायुक्त या विभिन्न विभागों में सचिव की जिम्मेदारी दी जाएगी। इन अधिकारियों को भी नए साल में नियुक्ति दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button