14 से 19 दिसम्बर चलेगा पल्स पोलियो अभियान

जनपद में चल रहा टीका उत्सव
टीका उत्सव व पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का हुआ अभिमुखीकरण
शून्य से पांच साल तक की आयु के 7.03 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। दिसम्बर में चल रहे टीका उत्सव तथा 14 दिसम्बर से शुरू होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में एक दिसम्बर को एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ | इसके साथ ही दो दिसम्बर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोल्ड चेन हैंडलर का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें जनपद में पूर्व में स्थापित 38 तथा 06 नव स्थापित कोल्ड चेन पॉइंट के कुल 88 कोल्ड चेन हैंडलर को प्रशिक्षण दिया गया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने बताया कि टीका उत्सव एवं 14 दिसम्बर से शुरू होने होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन के लिए जिले एवं ब्लाक स्तर पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं | इसी क्रम में दो दिसम्बर को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोल्ड चेन हैंडलर्स को वैक्सीन के रख रखाव, टेम्प्रेचर मेंटेन रखने, उपकरणों की देखरेख, कोल्ड चेन के साथ समय से जनपद के कोल्ड चेन पॉइंट पर समय से भेजवाने आदि के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य था कि हर लाभार्थी तक गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित वैक्सीन पहुंचे |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 7.03 लाख बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है | पल्स पोलियो अभियान 14 से 19 दिसम्बर चलेगा | 14 दिसम्बर को सरकारी विद्यालयों,सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 2783 बूथ लगाकर बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी | इसके साथ ही रेलवे व बस स्टेशन, टैम्पो स्टैंड पर भी बूथ लगाकर दवा पिलाई जाएगी | 15 से 19 दिसम्बर तक 2204 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलायेंगी | इसके साथ ही 136 मोबाईल टीमें व 226 ट्रांजिट टीमें बनायीं गयी हैं | जो बच्चे 14 से 19 के मध्य पोलियो की दवा पीने से रह जायेंगे उन्हें 22 दिसम्बर को मॉप अप राउंड के माध्यम से दवा पिलाई जाएगी | अभियान के तहत ईंट भट्टे पर काम करने वाले, घुमंतू परिवार व निर्माण कार्य में लगे परिवार के बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाना सुनिश्चित किया जायेगा | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अभियान को लेकर सभी तैयार लगभग पूरी हो गयी हैं |



