दिल्ली के मशहूर वुडबॉक्स कैफे के को-ओनर पुनीत खुराना की आत्महत्या से जुड़े चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पत्नी मनिका के साथ उनकी अंतिम बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग ने उनके रिश्ते की कड़वी सच्चाई को उजागर कर दिया है। इस रिकॉर्डिंग में आपसी बातचीत में गाली-गलौज और गंभीर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।
मामले की पृष्ठभूमि
पुनीत ने 31 दिसंबर की रात मॉडल टाउन स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले उन्होंने 59 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया और अपनी पत्नी व ससुराल वालों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने पुनीत के मोबाइल फोन को सीज कर लिया है, जिसमें यह वीडियो भी मौजूद है।
अंतिम बातचीत की प्रमुख बातें
ऑडियो रिकॉर्डिंग के अनुसार, पत्नी मनिका ने बातचीत की शुरुआत में कहा कि वह अब भी पुनीत के बिजनेस की पार्टनर हैं और अपना बकाया क्लियर करना चाहती हैं। लेकिन कुछ ही देर में बातचीत तू-तड़ाक और गालियों में बदल गई। बातचीत के दौरान मनिका ने पुनीत पर दूसरी महिला से संबंध रखने का आरोप लगाया, जिसका पुनीत ने खंडन किया।
मनिका ने पुनीत के सामने 70 हजार रुपये हर महीने देने, वकील की फीस चुकाने और अन्य पांच मांगें रखीं। पुनीत के परिवार का कहना है कि मनिका उन्हें और उनके परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देती थीं।
परिवार का पक्ष
पुनीत के परिवार ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी मनिका ने झगड़े शुरू कर दिए थे। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुनीत अलग किराये के मकान में रहने लगे। परिवार का यह भी कहना है कि मनिका के पिता ने उनके द्वारा दिए गए पैसों का गलत इस्तेमाल किया।
पुलिस जांच और अगला कदम
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि यह मामला तलाक और पैसों के पुराने विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मनिका और उनके परिवार का बयान दर्ज किया जा रहा है।
पुनीत खुराना का मामला पति-पत्नी के बीच बिगड़े संबंधों और पारिवारिक विवादों की गंभीरता को दर्शाता है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है, जबकि परिवार न्याय की मांग कर रहा है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.