मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिजनों के खिलाफ जाकर शादी करने के बाद युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और हाईवे थाना स्थित एक होटल में दबंगों की मदद से पंचायत कर 15 लाख रुपये भी वसूल किए गए।
प्रेमी जोड़े का दर्दनाक सफर
बरसाना के चौथाई पाड़ा निवासी ध्रुव पांडेय ने बताया कि उन्होंने 8 नवंबर 2024 को मनीषा पांडेय के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी की जानकारी मिलने पर युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और हाईवे थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पंचायत बुलाई गई। यहां फरमान जारी किया गया कि दोनों को अलग-अलग रहना होगा। इसका विरोध करने पर ध्रुव पांडेय की पिटाई कर 15 लाख रुपये वसूल लिए गए।
दबंगों का उत्पीड़न
पंचायत के फैसले का विरोध करने पर युवक और युवती को गांव से बाहर निकाल दिया गया। जबरन उनकी पिटाई की गई और उन्हें गांव छोड़ने के लिए बाध्य किया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद मांगी लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद जांच अभी भी चल रही है। वहीं, दबंगों ने युवकों को धमकियां दीं और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। एसएसपी मथुरा ने मामले की जांच ट्रेनी आईपीएस गोल्डी गुप्ता को सौंपी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पुलिस का अनदेखा और दंपती का भय
युवक-युवती अब दबंगों के डर से इधर-उधर छिपते फिर रहे हैं। पुलिस के सुस्त रवैये से पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहा है। मामले में केवल जांच ही चल रही है, लेकिन पीड़ित दंपती न्याय की उम्मीद लिए दिन-रात परेशानी में जी रहे हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





