चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में पांच बार आईपीएल चैंपियन बना चुके महेंद्र सिंह धोनी अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। हालांकि धोनी की कप्तानी की हमेशा सराहना होती रही है, लेकिन इस बार उनकी फॉर्म और मैदान पर प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर और धोनी की कप्तानी में खेलने वाले मनोज तिवारी ने इस पर खुलकर टिप्पणी की है। मनोज तिवारी ने कहा, “एमएस धोनी जितने बड़े खिलाड़ी रहे हैं और जितनी इज्जत उन्होंने मैदान पर कमाई है, अब वही इज्जत धीरे-धीरे लुट रही है। उन्हें 2023 में जब उन्होंने फाइनल जीतकर चेन्नई को ट्रॉफी दिलाई, उसी वक्त क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए था। वो लीजेंड हैं, लेकिन अब जिस तरह से वो खेल रहे हैं, उसमें पहले जैसी बात नहीं रही।”
धोनी इस सीजन में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। कई बार बल्लेबाजी क्रम में भी नीचे आकर खेलते हुए नजर आए हैं। जहां कभी उनके हेलीकॉप्टर शॉट्स की गूंज होती थी, अब वैसा आत्मविश्वास नजर नहीं आता। मनोज तिवारी ने आगे कहा, “धोनी का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, लेकिन हर खिलाड़ी के करियर में एक समय आता है जब उसे खुद को पहचानना होता है। धोनी को भी अब इस सच्चाई को स्वीकार कर लेना चाहिए।”
गौरतलब है कि एमएस धोनी आईपीएल 2024 में बतौर खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हुए हैं, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी और सीमित भागीदारी पर क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों के बीच बहस छिड़ गई है। अब देखना होगा कि धोनी इस सीजन में खुद को साबित कर पाते हैं या नहीं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.