बलिया ज़िले में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर लोगों का भरोसा जीत लिया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जलालीपुर निवासी अभिषेक शर्मा के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और ठगी गए ₹5000 की रकम वापस दिलवाई।
इस कार्रवाई की अगुवाई अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने की, वहीं क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर गौरव शर्मा के निर्देशन में पूरी टीम ने मिलकर यह काम अंजाम दिया। सिकन्दरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक ज्ञानप्रकाश तिवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर राजू यादव और महिला आरक्षी कीर्ति की संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और डिजिटल ट्रेसिंग के ज़रिए मामले की गहराई से पड़ताल की और ठगी गई रकम को रिकवर कर पीड़ित को सौंपा।
इस तरह की त्वरित कार्रवाई से पुलिस की छवि और भरोसा जनता में और मजबूत हुआ है। खास तौर पर साइबर अपराध जैसे मामलों में जहाँ आम लोग अक्सर लाचार महसूस करते हैं, वहाँ बलिया पुलिस की सजगता एक मिसाल बन रही है। अब यह मामला जिलेभर में एक सकारात्मक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.