पंजाब की बेटी रेचल गुप्ता ने विदेश में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल में रेचल ने फिलीपींस की मॉडल को पछाड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया। जालंधर की रहने वाली रेचल ने थाईलैंड के बैंकॉक में हुए इस आयोजन में अपनी खूबसूरती और प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश के लिए नया इतिहास रचा है।
रेचल का अब तक का सफर
20 वर्षीय रेचल गुप्ता का परिवार जालंधर के अर्बन एस्टेट में रहता है। इससे पहले भी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा किया था। दो साल पहले पेरिस में आयोजित मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड प्रतियोगिता में उन्होंने पोलैंड की वेरोनिका नोवाक के साथ ताज साझा कर खिताब जीता था। उस प्रतियोगिता में 60 देशों की 60 मॉडल्स ने हिस्सा लिया था, और रेचल ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया था।
प्रतियोगिता की झलक
बैंकॉक में आयोजित मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता का फाइनल शुक्रवार को हुआ, जिसमें रेचल ने फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा को पीछे छोड़ते हुए विजेता का ताज पहना। इस प्रतियोगिता में म्यांमार की थाई सु न्येन, फ्रांस की सफिटो कबेंगेले और ब्राजील की तलिता हार्टमैन ने भी हिस्सा लिया और क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।
ऐतिहासिक जीत और गर्व का क्षण
रेचल गुप्ता भारत की पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया। यह खिताब जीतकर उन्होंने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इससे पहले 1970 में अभिनेत्री जीनत अमान ने अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत को पहला खिताब दिलाया था। रेचल की इस जीत ने भारत को गर्व का एक और पल प्रदान किया है।
रेचल की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे जालंधर और पंजाब में जश्न का माहौल है। उनके माता-पिता और समर्थकों ने उनके लिए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.