रायबरेली/अमेठी: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डलमऊ के रानी शिवाला घाट पर रविवार को गंगा स्नान एक दुखद हादसे में बदल गया। गंगा में नहाते समय तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक को सुरक्षित बचा लिया गया। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को गंगा से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
हादसा कैसे हुआ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पालपुर गांव से 9 युवक रायबरेली के डलमऊ स्थित रानी शिवाला घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। सभी नहा रहे थे, तभी चार युवक अचानक गहरे पानी की ओर चले गए। इनमें से एक को तो लोगों की मदद से निकाल लिया गया, लेकिन तीन युवक डूब गए।
मृतकों की पहचान
डूबने वाले युवकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
-
चंद्र कुमार कौशल (60)
-
बाल चंद्र कौशल (42)
-
आर्या कौशल (17)
ये सभी एक ही गांव पालपुर के निवासी थे और पारिवारिक संबंध में आपस में जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना पर डलमऊ पुलिस, तहसील प्रशासन, सीआईएसएफ की टीम और बम निरोधक दस्ते भी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
इस हृदयविदारक घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और जिला प्रशासन को हर संभव मदद और राहत देने के निर्देश दिए हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.