उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

सुभासपा में राघवेन्द्र द्विवेदी को मिली मुख्य प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने मुख्य प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी राघवेन्द्र द्विवेदी को सौंपी है। गुरुवार को जारी नियुक्ति पत्र में वह प्रदेश के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं। वह पिछली मीडिया टीम में प्रदेश प्रवक्ता की भूमिका में थे। लगातार दो बार प्रदेश के प्रवक्ता भी रहे चुके हैं राघवेंद्र द्विवेदी।

सुभासपा ने अपने नेता राघवेंद्र द्विवेदी को 2023 में पहली बार प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी थी। पुनः श्री द्विवेदी को पार्टी द्वारा वर्ष 2024 में दोबारा उत्तर प्रदेश का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया था। राघवेंद्र द्विवेदी के कार्य कुशलता को देखकर उन्हें संगठन ने प्रदेश का मुख्य प्रदेश प्रवक्ता बनाकर तीसरी बार मौका दिया गया है, साथ ही पार्टी ने श्री द्विवेदी से उम्मीद किया है, कि वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के कार्य को जन जन में पहुँचाने का कार्य करेंगे एवं सुभासपा के विचार को आगे बढ़ायेंगे। श्री द्विवेदी की नियुक्ति के बाद सुभासपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई  है और बधाई दी।

Related Articles

Back to top button