- बोले- देशद्रोह कर रहे अधिकारी, हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं
निश्चय टाइम्स, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को एक बार फिर निशाने पर लिया। बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास को लेकर उन्होंने सीधे चुनाव आयोग पर वोट चोरी में संलिप्त होने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने कहा, “हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। जो अधिकारी इस अभ्यास में शामिल हैं, चाहे वह ऊपर हों या नीचे, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। यह भारत के खिलाफ काम है और देशद्रोह से कम नहीं है। आप सेवानिवृत्त हों या पद पर हों, हम आपको ढूंढ़ निकालेंगे।”
इससे पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि “भारत में चुनाव चोरी हो रहे हैं। महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया। कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच में भी बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली है।” उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक समुदायों के वोट हटा दिए जा रहे हैं। राहुल ने यह भी स्पष्ट किया कि INDIA गठबंधन इस “जन अधिकार की लड़ाई” को संसद से सड़क तक लड़ेगा।
इस बीच, लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को भारी हंगामे के बीच शुरू हुई। विपक्षी सांसदों ने SIR के विरोध में नारेबाजी शुरू की, जिससे अध्यक्ष ओम बिरला को कार्यवाही कुछ ही मिनटों बाद स्थगित करनी पड़ी। अध्यक्ष बिरला ने कहा, “सदन में नारेबाजी से जनता का प्रतिनिधित्व नहीं होता। अगर हमें लोकतंत्र को मजबूत करना है, तो संसदीय मर्यादा के तहत मुद्दे उठाने होंगे।”

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.