कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पुंछ में एक रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर कड़ा प्रहार किया। राहुल गांधी ने कहा कि BJP और RSS पूरे देश में नफरत और हिंसा का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन संगठनों की राजनीति केवल नफरत पर आधारित है, और उनका उद्देश्य समाज को बांटना है।
राहुल गांधी ने रैली में कहा, “नफरत को नफरत से खत्म नहीं किया जा सकता, बल्कि उसे केवल प्यार से ही समाप्त किया जा सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य देश को एकजुट रखना है और समाज में भाईचारे का माहौल बनाना है।
राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को बहाल करने की अपनी मांग को भी दोहराया। उन्होंने कहा, “हमारी पहली मांग यह है कि जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिया जाए। हम इस पर दबाव बनाएंगे, और अगर यह सरकार नहीं करेगी, तो हम करके दिखाएंगे।
बेरोजगारी और आर्थिक मुद्दों पर मोदी सरकार पर निशाना
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पूरे देश में बेरोजगारी फैला दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने दोस्तों के हजारों करोड़ रुपये माफ कर दिए, जबकि आम जनता बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही है।
उन्होंने कहा, “आपकी सरकार दिल्ली से नहीं, बल्कि श्रीनगर और जम्मू से चलनी चाहिए। यहां की सरकार को स्थानीय लोगों के हाथों में होना चाहिए, न कि बाहरी नियंत्रण में।
समाज को बांटने का आरोप
राहुल गांधी ने BJP और RSS पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा, “ये लोग हमेशा समाज को बांटने का काम करते हैं। हमारे पहाड़ी और गुर्जर भाइयों को आपस में लड़ाने की कोशिश करते हैं। लेकिन हमारे लिए सब एक समान हैं, हम किसी को पीछे नहीं छोड़ेंगे और सबको साथ लेकर चलेंगे।
आभार और भविष्य की योजनाएं
रैली के अंत में राहुल गांधी ने पुंछ की खूबसूरती की तारीफ की और लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अगली बार यहां 2-3 दिनों के लिए आएंगे। उन्होंने वादा किया कि वह स्थानीय मुद्दों को संसद में उठाएंगे और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।
उन्होंने अपने संबोधन का अंत “जय हिंद” के नारों के साथ किया और लोगों से कांग्रेस उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.