प्रयागराज: शनिवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का प्रयागराज आगमन हुआ। वह करीब पांच बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से लेकर महाराणा प्रताप चौराहा स्थित इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) कन्वेंशन सेंटर तक उनके स्वागत में कांग्रेसियों की भारी भीड़ उमड़ी।
राहुल गांधी ने एएमए कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संविधान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान की सच्चाई यह है कि नीतियां देश की आबादी के हिसाब से बनाई जानी चाहिए। लेकिन वर्तमान सरकार की नीतियां केवल चुनिंदा पूंजीपतियों और तीस प्रतिशत लोगों के लिए हैं। बाकी की 70 प्रतिशत आबादी को इन नीतियों का कोई लाभ नहीं मिल रहा है।”
LIVE: Samvidhan Samman Sammelan | Prayagraj, UP https://t.co/EshU0yty67
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 24, 2024
राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान के अनुसार सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलने चाहिए, लेकिन वर्तमान में ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि नीतियां लोगों की वास्तविक जरूरतों के हिसाब से नहीं बनाई जातीं, तो उनका कोई मतलब नहीं रह जाता।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारी अव्यवस्था
राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्टेनली रोड से महाराणा प्रताप चौराहा और एएमए कन्वेंशन सेंटर तक सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर जाने वालों के लिए विशेष पास जारी किए गए थे, लेकिन बावजूद इसके भारी भीड़ के कारण अव्यवस्था का माहौल बन गया।

मेटल डिटेक्टर टूट जाने और धक्कामुक्की के कारण अफरातफरी का माहौल रहा। कन्वेंशन सेंटर में क्षमता से अधिक लोगों के घुस जाने के कारण लोग जमीन पर बैठे देखे गए। इस बीच, पुलिसकर्मियों और आयोजकों के बीच नोकझोंक भी हुई।
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी के आगमन को लेकर उत्साह और जोश देखने को मिला।





