झारखंड: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड में भाजपा की नीतियों पर तीखा हमला करते हुए आदिवासियों के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और आर्थिक असमानता को नोटबंदी और गलत जीएसटी की वजह बताया।
मुख्य बातें:
- आदिवासियों के साथ अन्याय:
राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाजपा द्वारा डराने-धमकाने की कोशिशें हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सोच आदिवासियों के खिलाफ है। - बेरोजगारी पर हमला:
राहुल ने बेरोजगारी का कारण नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू करना बताया। उनका कहना था कि इससे छोटे व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है, जिससे रोजगार के अवसर घटे हैं। - झारखंड का पैसा केंद्र के पास:
राहुल ने केंद्र सरकार से झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये लौटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह पैसा आदिवासियों, किसानों और गरीबों का है। - जातिगत जनगणना का समर्थन:
राहुल ने जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए कहा कि इससे आर्थिक संसाधनों के बंटवारे का वास्तविक डेटा सामने आएगा।
राहुल ने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस झारखंड में रोजगार और सामाजिक समरसता पर तेजी से काम करेगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.