बोले, “अगर मोदी में इंदिरा गांधी जैसा साहस है तो ट्रंप को झूठा कहें”
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा 50 प्रतिशत भी साहस है, तो उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम संबंधी बयान को झूठा कहना चाहिए। राहुल गांधी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में चल रही चर्चा में भाग ले रहे थे।
राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे का ज़िक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उनकी मध्यस्थता के कारण हुआ। इस पर राहुल गांधी ने कहा, “अगर ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी को संसद में स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि यह असत्य है। लेकिन वह नहीं बोल पा रहे हैं, क्योंकि अगर उन्होंने कुछ कहा, तो ट्रंप खुलकर सारी बातें सामने रख देंगे। यही सच्चाई है।”
उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप इस तरह के दावे क्यों कर रहे हैं — क्योंकि उन्हें भारत से व्यापार समझौता चाहिए, और इसके लिए वह प्रधानमंत्री पर दबाव बना रहे हैं। देखिए अब कैसी ट्रेड डील सामने आती है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत का समर्थन किया, लेकिन मुख्य विपक्षी दल ने सेना के पराक्रम को समर्थन नहीं दिया। मोदी ने दो टूक कहा, “दुनिया के किसी भी नेता ने हमें ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा।”
राहुल गांधी ने सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि उसमें राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है, जिसके कारण ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विमानों का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति ने 29 बार कहा है कि उन्होंने युद्धविराम कराया है। अगर वह गलत हैं, तो प्रधानमंत्री यहां कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।”

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.