निश्चय टाइम्स, डेस्क। भारतीय रेलवे ने लंबे समय बाद ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है। रेलवे बोर्ड ने यह फैसला वित्तीय घाटे का हवाला देते हुए लिया है और 1 जुलाई 2025 से इसे लागू करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अंतिम मंजूरी अभी रेल मंत्रालय से मिलनी बाकी है। प्रस्ताव के मुताबिक, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी कोच—एसी और नॉन एसी—के किराए में वृद्धि की जाएगी। नॉन एसी कोचों का किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी कोचों का किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया जाएगा। यदि यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो आगामी महीने से रेल यात्रा महंगी हो जाएगी।
रेलवे द्वारा तैयार किए गए नए किराया नियमों के अनुसार, दूसरी श्रेणी (सामान्य) में 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा। लेकिन 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर आधा पैसा प्रति किलोमीटर अधिक देना पड़ेगा। रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय को भेज दिया है। मंत्रालय की स्वीकृति मिलने के बाद ही यह नई किराया प्रणाली लागू होगी। यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि वे 1 जुलाई के बाद की यात्रा की योजना बनाते समय किराया वृद्धि को ध्यान में रखें।
