[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » दिल्ली » Delhi NCR में बारिश और आंधी का कहर: पेड़ उखड़े, सड़कें लबालब , ट्रैफिक जाम ने किया बेहाल

Delhi NCR में बारिश और आंधी का कहर: पेड़ उखड़े, सड़कें लबालब , ट्रैफिक जाम ने किया बेहाल

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। तड़के 3 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो कुछ ही घंटों में तेज आंधी, गरज-चमक और भारी बारिश में तब्दील हो गई। राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर पड़े, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गईं और भारी जलभराव हो गया।

  • ITO, मंडी हाउस जैसे इलाकों में पानी भरने से ट्रैफिक पूरी तरह ठप

  • रिंग रोड से कश्मीरी गेट की ओर भारी जाम, घंटों फंसे रहे वाहन।

  • दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम के कारण 100+ फ्लाइट्स लेट, 3 फ्लाइट डायवर्ट – अहमदाबाद और जयपुर भेजी गईं।

  • कई स्थानों पर गिरे पेड़ों और पोल्स से स्थानीय यातायात बाधित।

मौसम विभाग का अलर्ट:
मौसम विभाग ने 1 से 7 मई तक आंधी और बारिश की चेतावनी दी है। अगले 4-5 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे आसमान में बादल और गरज-चमक बनी रहेगी। तापमान 40°C से गिरकर 30-32°C के आसपास पहुंचने का अनुमान है।

गाजियाबाद समेत NCR के अन्य शहरों में तेज हवा और बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन सड़कों पर बर्बादी के निशान छोड़ दिए हैं।

Sweta Sharma
Author: Sweta Sharma

I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com