राजनीति

राजभर का ऐलान: पंचायत चुनाव अकेले लड़ेंगे

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सुल्तानपुर दौरे पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि समझौते के तहत चुनाव लड़ने पर सीटों की संख्या घट जाती है, जिससे स्थानीय नेताओं को मौका नहीं मिल पाता।

सुल्तानपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए राजभर ने पंचायत चुनाव को ‘छोटा लेकिन जरूरी चुनाव’ बताया। उन्होंने कहा, “जो कार्यकर्ता विधायक या सांसद का चुनाव नहीं लड़ सकते, वो पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे कार्यकर्ता पांच-दस साल मेहनत करते हैं, तो उन्हें मौका मिलना चाहिए।” उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी पहले भी अकेले लड़ी है और इस बार भी अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी।

जब भाजपा के साथ चुनाव लड़ने की संभावना पर सवाल किया गया तो राजभर ने कहा, “समझौते में लड़ने पर छोटे नेताओं को नुकसान होता है। हमारी प्राथमिकता है कि हमारे ज्यादा से ज्यादा नेता चुनाव लड़ें।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “राहुल विदेश जाकर भारत को कटघरे में खड़ा करते हैं। जब उनकी सरकार 60 साल रही, तब विदेश नीति को बेहतर क्यों नहीं बनाया?”

बेसिक शिक्षा पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच है कि बच्चों की हर प्रतिभा को अवसर मिले। स्कूलों में बड़ा बदलाव आया है। अब अध्यापक जिम्मेदारी निभा रहे हैं और बच्चों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के इतिहास को NDA सरकार उजागर कर रही है, जिससे नई पीढ़ी उन्हें जान सके। शिक्षा से लेकर इतिहास तक, सरकार जन-जन तक विकास और जानकारी पहुंचाने का कार्य कर रही है।

Related Articles

Back to top button