राष्ट्रीय

एससीओ बैठक में राजनाथ सिंह की अहम भूमिका

बेलारूस, तजाकिस्तान और कज़ाकिस्तान के रक्षा मंत्रियों से की द्विपक्षीय बातचीत

चिंगदाओ (चीन)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान चीन के चिंगदाओ शहर में बेलारूस, तजाकिस्तान और कज़ाकिस्तान के रक्षा मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें कीं। ये बैठकें क्षेत्रीय सहयोग को मजबूती देने, रक्षा साझेदारी को गहरा करने और तकनीकी सहयोग के नए आयाम तलाशने के उद्देश्य से आयोजित की गईं।
श्री सिंह ने बेलारूस के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रेनिन, तजाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल सोब्रीज़ोदा इमोमाली अब्दुरखिम और कज़ाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल डौरेन कोसानोव के साथ रक्षा उत्पादन, संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण, तकनीकी सहयोग और क्षमता निर्माण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
रक्षा मंत्री ने भारत में हो रही रक्षा क्षेत्र की तेज़ प्रगति और आत्मनिर्भरता की दिशा में किए गए प्रयासों को साझा करते हुए बताया कि भारत अब कई प्रमुख सैन्य प्रणालियों और उपकरणों के निर्माण में आत्मनिर्भर बन चुका है। उन्होंने कहा कि “मेक इन इंडिया” पहल के तहत भारत न केवल घरेलू आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है, बल्कि मित्र देशों के साथ रक्षा निर्यात और तकनीकी सहयोग को भी बढ़ावा दे रहा है।
श्री सिंह ने अपने समकक्षों को हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए शुरू किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की जानकारी भी दी। उन्होंने क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
इन द्विपक्षीय बैठकों ने न केवल भारत की रक्षा कूटनीति को मजबूती दी, बल्कि एससीओ सदस्य देशों के साथ सामरिक समझ को और गहरा किया है। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा में एक जिम्मेदार भागीदार के रूप में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।

Related Articles

Back to top button