उत्तर प्रदेश
आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं द्वारा सैनिकों के लिए स्वयं निर्मित की गईं राखियाँ

आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत इस रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए एक सराहनीय पहल की है। छात्राओं ने अपने स्नेह और सम्मान को दर्शाते हुए देश की रक्षा में तैनात हमारे वीर जवानों के लिए अपने हाथों से सुंदर राखियाँ बनाईं। इस पहल का उद्देश्य न केवल सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करना है, बल्कि उनमें यह भावना भी जागृत करना है कि देशवासी सदैव उनके साथ हैं। छात्राओं ने परंपरागत और रचनात्मक तरीकों से इन राखियों को सजाया और उनके साथ आभार पत्र भी भेजा।

यह आयोजन नारी सशक्तिकरण, देशभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन का प्रतीक है। यह गतिविधि सैनिकों को भावनात्मक संबल प्रदान करने के साथ-साथ छात्राओं को सामाजिक सहभागिता और रचनात्मकता की दिशा में प्रेरित करती है।


