जयपुर: राजस्थान में श्रीराम कथा का आयोजन करते हुए प्रसिद्ध संत गुरु रामभद्राचार्य ने बड़ा दावा किया है कि उनके कहने पर ही राजस्थान में ब्राह्मण मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने ही कही, जो गुरुवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित श्रीराम कथा में भाग लेने पहुंचे थे।
रामभद्राचार्य के कहने पर सीएम बने भजनलाल शर्मा
रामभद्राचार्य ने अपनी कथा के दौरान खुलासा किया कि जब राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा चल रही थी, तब उन्होंने “ऊपर वालों” को संकेत दिया कि इस बार राज्य की कमान एक ब्राह्मण नेता को सौंपी जाए। उन्होंने आगे बताया कि यह निर्णय लेते समय वसुंधरा राजे की नाराजगी को लेकर भी चर्चाएं हुईं, जिस पर रामभद्राचार्य ने कहा कि वे उनसे खुद कहलवा देंगे कि वे समर्थन में हैं।
वसुंधरा राजे पर भी दिया बयान
रामभद्राचार्य ने खुलासा किया कि जब यह चर्चा हो रही थी कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, तो कई लोग वसुंधरा राजे की नाराजगी का अंदेशा जता रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऊपर के लोगों को संदेश भेजा और बात इस तरह बनाई कि खुद वसुंधरा ने भी समर्थन दे दिया।
भजनलाल शर्मा का नाम चौंकाने वाला था
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत प्राप्त किया, और लंबी अटकलों के बाद भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया। 15 दिसंबर 2023 को भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, और उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने भी शपथ ली।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.