गोंडा. यूपी के गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बसेहिया धौरहरा में फूल व्यापारी का अपहरण हो गया था. अपहरण कांड मामले का पुलिस ने सिर्फ 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने युवक को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि फूल कारोबारी अर्जुन राजपूत ने खुद ही अपने अपहरण और फिरौती की फर्जी सूचना दी थी. और हरिद्वार में कांवड़िया बनकर घूम रहा था. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
फूल व्यापारी खुद ही हरिद्वार चला गया था और वहां कांवड़िया के भेष में घूम रहा था. तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में शख्स ने पुलिस को बताया कि मैंने खुद ही अपने अपहरण का प्लान बनाकर, फिरौती के तौर पर 70 लाख रुपए मांगे थे और अपने घर फोन करके फर्जी सूचना दी थी, फिर फोन बंद करके गायब हो गया था. बताते चले कि पुलिस ने आज अर्जुन राजपूत को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है और मीडिया के सामने पेश किया. दरअसल, 24 जुलाई की शाम अर्जुन राजपूत घर से बाइक से निकला और फिर वह पहले करनैलगंज और फिर लखनऊ पहुंच गया.
हरिद्वार में कांवड़िया के भेष में एसओजी और सर्विलांस टीम ने अर्जुन राजपूत को गिरफ्तार किया. वहीं आज मीडिया के सामने पेश कर घटना का खुलासा किया. एसपी विनीत जायसवाल ने सिलसिलेवार घटना के बारे में बताया और कहा कि घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 10 हजार रूपए इनाम दिया जा रहा है. वहीं फर्जी सूचना देने के अपराध में अर्जुन राजपूत का मेडिकल कराकर उसको जेल भेजा जा रहा है.
Back to top button