उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय लोकदल नेता अमित चौधरी का हार्ट अटैक से निधन, इलाके में शोक की लहर

बुलंदशहर। खुर्जा क्षेत्र के गांव मदनपुर में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के वरिष्ठ नेता अमित चौधरी का अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। इस अप्रत्याशित घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
कैसे हुई घटना?
सोमवार को अमित चौधरी घर के बाहर खड़े थे, तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़े। परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर लोग स्तब्ध रह गए। उनके अचानक निधन से समर्थकों और ग्रामीणों में गहरा दुख है। गांव में मातम पसरा हुआ है, और उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रालोद कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने इसे अपूरणीय क्षति बताया।



