भारतीय उद्योग जगत के प्रतिष्ठित व्यवसायी रतन टाटा ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर फैली अफवाहों का खंडन किया है। सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि रतन टाटा आईसीयू में भर्ती हैं, जिसके बाद यह अफवाह तेजी से फैल गई। इन अफवाहों का जवाब देते हुए रतन टाटा ने स्वयं स्पष्ट किया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और आईसीयू में भर्ती होने की खबरें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं।
रतन टाटा ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे बिल्कुल गलत हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। आपसे अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें।”
रतन टाटा के इस बयान के बाद उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली है। उनकी ओर से यह अपील भी की गई है कि बिना सत्यापित जानकारी के आधार पर अफवाहें न फैलाई जाएं, क्योंकि यह न केवल उन्हें, बल्कि उनके चाहने वालों को भी प्रभावित करता है।
टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा ने हमेशा ही अपनी सादगी और दानशीलता के लिए समाज में एक विशेष स्थान बनाया है। उनके स्वास्थ्य को लेकर फैलने वाली किसी भी अफवाह पर अब विराम लग गया है, और उनके प्रशंसक उन्हें हमेशा की तरह स्वस्थ और सक्रिय देखकर खुश हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.