[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » 6 महीने से कोटेदारों को नहीं मिला कमीशन

6 महीने से कोटेदारों को नहीं मिला कमीशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोटेदारों की नाराजगी अब सड़कों पर दिखने लगी है। “वन नेशन वन कार्ड” योजना के तहत काम कर रहे प्रदेशभर के हजारों कोटेदार लखनऊ स्थित विधानसभा रोड पर एकत्र हुए और जोरदार प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि बीते छह महीने से उन्हें कमीशन नहीं मिला है, जिससे उनका आर्थिक संकट गहराता जा रहा है।
कोटेदारों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि उन्हें लंबित कमीशन का तत्काल भुगतान किया जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि “वन नेशन वन कार्ड” योजना के चलते उनके कार्यभार में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन मेहनत का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा।
कोटेदार संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि राशन वितरण प्रणाली में सुधार के नाम पर तकनीकी बदलाव किए गए, लेकिन जमीनी स्तर पर उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार बिजली न होने या इंटरनेट डाउन होने से मशीनें काम नहीं करतीं, और उपभोक्ताओं को समय पर राशन नहीं मिल पाता, जिससे कोटेदारों को जनता के गुस्से का भी सामना करना पड़ता है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। इस प्रदर्शन के चलते विधानसभा रोड पर ट्रैफिक बाधित हुआ और पुलिस को व्यवस्था संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com