आरडीएसओ की पहल से मजबूत होगी मालगाड़ी सुरक्षा

आईआरआईएमईई, जमालपुर में वैगन सुरक्षा एवं अनुरक्षण पर ज्ञान-साझाकरण कार्यशाला सफल
आईआरआईएमईई, जमालपुर में वैगन सुरक्षा एवं अनुरक्षण पर ज्ञान-साझाकरण कार्यशाला सफल
निश्चय टाइम्स डेस्क। भारतीय रेल में मालगाड़ियों की सुरक्षा और अनुरक्षण व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में रिसर्च डिज़ाइन्स एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइज़ेशन (RDSO) ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए वैगन सुरक्षा एवं अनुरक्षण विषयों पर ज्ञान-साझाकरण कार्यशाला का सफल आयोजन किया। यह दो दिवसीय कार्यशाला 15 से 16 जनवरी 2026 तक भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (IRIMEE), जमालपुर में आरडीएसओ के वैगन निदेशालय द्वारा आयोजित की गई।
कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य नवीनतम वैगन अनुरक्षण निर्देशों का व्यापक प्रसार, मैदान स्तर पर सामने आने वाले अनुभवों का आदान-प्रदान, तथा सभी जोनल रेलों में सर्वोत्तम अनुरक्षण प्रथाओं के समान क्रियान्वयन को प्रोत्साहित करना था। आयोजन के दौरान वैगन से जुड़े सुरक्षा और अनुरक्षण के अत्यंत महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन चर्चा की गई।
कार्यशाला का एक महत्वपूर्ण आकर्षण 16 जनवरी 2026 को आयोजित कार्यशाला भ्रमण रहा, जिसमें प्रतिभागियों को सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक वैगन अनुरक्षण प्रक्रियाओं से जोड़ने का अवसर मिला। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सामने आने वाली समस्याओं, परिचालन अनुभवों और व्यावहारिक सुझावों को खुलकर साझा किया, जिससे सार्थक तकनीकी विमर्श और अनुभव-आधारित सीख संभव हो सकी।
कार्यशाला में विशेष रूप से बोगियों एवं उनकी उप-असेंबलियों में सुधार, एयर ब्रेक प्रणालियों की विश्वसनीयता बढ़ाने के उपाय, ट्रेन पार्टिंग के कारणों का विश्लेषण एवं उनके निवारक और सुधारात्मक समाधान, तथा व्हील, सीटीआरबी (CTRB) एवं एडेप्टर से संबंधित उन्नयन उपायों पर तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। इन विषयों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण और संवादात्मक चर्चाओं के माध्यम से प्रतिभागियों को अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई गई।
विभिन्न जोनल रेलों से लगभग 100 अधिकारी एवं पर्यवेक्षक, जो प्रत्यक्ष रूप से मालगाड़ी अनुरक्षण और परिचालन से जुड़े हैं, ने इस कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता की। रेलवे बोर्ड, आरडीएसओ के वैगन निदेशालय तथा आईआरआईएमईई के विषय-विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी व्याख्यान प्रस्तुत किए गए, जिससे प्रतिभागियों को नवीन मानकों, सुरक्षा चुनौतियों और समाधान-आधारित दृष्टिकोण की गहरी समझ मिली।
इस ज्ञान-साझाकरण कार्यशाला ने न केवल प्रतिभागियों की तकनीकी क्षमता को सुदृढ़ किया, बल्कि हालिया अनुरक्षण निर्देशों और सुरक्षा-संबंधी विषयों की बेहतर समझ भी विकसित की। आरडीएसओ द्वारा आयोजित यह पहल भारतीय रेल में सुरक्षा स्तर में वृद्धि, अनुरक्षण प्रथाओं के सुदृढ़ीकरण और वैगन अनुरक्षण मानकों के एकरूप एवं प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान देने की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है।



