उत्तर प्रदेशलखनऊहेल्थ

KGMU ट्रॉमा सेंटर में ICU बेड की रियलटाइम जानकारी अब सार्वजनिक

उपमुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

ऐप आधारित डैशबोर्ड से वेंटीलेटर बेड की स्थिति अब आम जनता के लिए पारदर्शी

स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा तकनीकी सुधार

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU), लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को एक महत्त्वपूर्ण जनकल्याणकारी तकनीकी पहल की शुरुआत की गई। अब ICU वेंटीलेटर बेड्स की उपलब्धता रियलटाइम में आम जनता के लिए प्रदर्शित की जाएगी। इस सुविधा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कुलपति प्रो. (डॉ.) सोनिया नित्यानंद की उपस्थिति में किया। डॉ. प्रेम राज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, ट्रॉमा, केजीएमयू ने बताया कि यह डैशबोर्ड अस्पताल की पारदर्शिता और जवाबदेही को नई ऊंचाई देगा। यह ICU बेड की उपलब्धता को हर किसी के लिए सुलभ बनाएगा।

डैशबोर्ड की मुख्य विशेषताएँ:

  • यह डैशबोर्ड ट्रॉमा कॉरिडोर और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाया गया है।

  • ICU वेंटीलेटर बेड्स की रिक्त या भरे होने की स्थिति रियलटाइम में दर्शाएगा।

  • मरीज के डिस्चार्ज होते ही डेटा स्वतः अपडेट हो जाएगा।

    सामाजिक प्रभाव:

    • यह तकनीक “VIP प्राथमिकता” की धारणा को तोड़ने में सहायक होगी।
    • पारदर्शिता बढ़ने से आम जनता का स्वास्थ्य संस्थानों पर विश्वास मजबूत होगा।
    • तीमारदार स्वयं स्क्रीन देखकर जान सकेंगे कि बेड उपलब्ध है या नहीं।

    इस मौके पर ‘SAVDHAN डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स’ पूर्ण करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। साथ ही ‘न्युमैटिक ट्यूब सिस्टम’ का भी उद्घाटन हुआ, जिससे मरीजों को दवाइयां और रिपोर्ट्स उनके वार्ड तक त्वरित रूप से पहुंचाई जाएंगी। समारोह में डॉ. अमिय अग्रवाल (चिकित्सा अधीक्षक, ट्रॉमा), डॉ. सोमिल जायसवाल, डॉ. समीर मिश्रा, डॉ. धीरेंद्र पटेल और डॉ. समीर कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं में अधिक पारदर्शिता और तकनीकी एकीकरण पर विशेष बल देने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button