वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर जीतकर दर्ज की ऐतिहासिक सफलता

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय, इटौरा (आगरा) के दो खिलाड़ियों ने वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बुधवार को लखनऊ स्थित भागीदारी भवन में व्यायाम शिक्षक हरीश चंद्र और कक्षा 11 के छात्र रमन कुमार को सम्मानित किया। राज्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विभागीय प्रयासों और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा
कोलंबो में 28 से 30 नवंबर तक हुई चौंपियनशिप में हरीश चंद्र ने 77 किग्रा वर्ग में गोल्ड, रमन कुमार ने 56 किग्रा वर्ग में सिल्वर जीतकर गर्व बढ़ाया। राज्यमंत्री श्री असीम अरुण ने बताया कि विद्यालय में खिलाड़ियों को पावरलिफ्टिंग का बेहतर अभ्यास उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि से अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधा विकसित की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि सर्वाेदय विद्यालय, इटौरा को पावरलिफ्टिंग का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा, जिससे विद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने योग्य बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक उच्चस्तरीय उपकरण, बेहतर डाइट और सुविधाएं दी जाएंगी। यह सुविधा भविष्य में और अधिक प्रतिभाओं के तैयार होने में सहायक होगी। राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयन दोनों खिलाड़ियों का चयन गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हासिल उपलब्धियों के आधार पर हुआ था, जहां उन्होंने गोल्ड और राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए क्वॉलिफाई किया। इस अवसर पर समाज कल्याण उपनिदेशक आनंद कुमार सिंह, उपनिदेशक जे राम और जिला समाज कल्याण अधिकारी घासी राम मौजूद रहे।



