पहलगाम हमले के बाद टली ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज

वाणी कपूर और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज पहलगाम आतंकी हमले के बाद स्थगित कर दी गई थी। 9 मई को भारत में रिलीज होने वाली इस फिल्म को हमले और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के चलते मेकर्स ने रोक दिया था। इसके साथ ही सोशल मीडिया से फिल्म के सभी पोस्ट, ट्रेलर और गाने हटा दिए गए थे। अब चर्चा है कि यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में नजर आ सकती है, हालांकि इसकी रणनीति सरदार जी 3 जैसी हो सकती है।
बिज एशिया लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, अबीर गुलाल के निर्माता फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, जबकि भारत में इसकी रिलीज टाल सकते हैं। इसी तरह, दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 भारत को छोड़कर अन्य देशों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के कारण इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया था, लेकिन इसके बावजूद सरदार जी 3 ने विदेशों में 70.10 करोड़ रुपये की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अबीर गुलाल 29 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हो सकती है और संभव है कि रिलीज से पहले इसका नाम भी बदल दिया जाए। पहलगाम हमले के बाद वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम से फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए थे।
यह फिल्म फवाद खान के 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी का मौका थी। वह आखिरी बार 2016 में ऐ दिल है मुश्किल में नजर आए थे। इससे पहले वह कपूर एंड संस (2016) और खूबसूरत (2014) में भी दिखाई दिए थे। अबीर गुलाल का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है और इसे विवेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों में अभी भी उत्सुकता बनी हुई है।



