रैपिड रिविजन इन कैमिस्ट्री’ पुस्तक का विमोचन

छात्रों के लिए मिलेगी आसान और उपयोगी गाइड
उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए तैयार की गई पुस्तक ‘रैपिड रिविजन इन कैमिस्ट्री’ का लोकार्पण किया। इस मौके पर महिला कल्याण विभाग की निदेशक श्रीमती संदीप कौर भी उपस्थित रहीं।

मंत्री श्रीमती मौर्य ने कहा कि पुस्तक के लेखक श्री कान्तिमोय मुखर्जी का 28 वर्षों का शिक्षण अनुभव छात्रों के लिए अमूल्य साबित होगा। उन्होंने रसायन जैसे जटिल विषय को सरल और समझने योग्य रूप में प्रस्तुत किया है। यह पुस्तक छात्रों के लिए एक प्रभावी और समय बचाने वाली गाइड साबित होगी। निदेशक संदीप कौर ने भी पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह रचना न सिर्फ परीक्षार्थियों को विषय में दक्ष बनाएगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करेगी।
समारोह के अंत में उप निदेशक श्री पुनीत कुमार मिश्रा ने मंत्री और निदेशक को धन्यवाद ज्ञापित किया और लेखक को उनकी शैक्षणिक सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं।


