मौसम

कुछ दिन राहत, फिर लौटेगी प्रचंड गर्मी! IMD ने जारी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मानसून पूर्व बारिश ने लोगों को कुछ राहत दी है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जिससे उमस और गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार यह ठंडक ज्यादा दिन नहीं टिकेगी। बुधवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना है, लेकिन 6 जून से तापमान में भारी इजाफा होने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में आज भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। वहीं, उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

 कब होगी राहत और कब बढ़ेगी गर्मी?
5 जून के बाद बारिश का सिलसिला कमजोर पड़ने लगेगा और 6 जून से मौसम पूरी तरह शुष्क हो जाएगा। न तो बारिश होगी और न ही हवाएं चलेंगी। इसके बाद अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। यानी 9 जून तक उत्तर प्रदेश भीषण लू और झुलसा देने वाली गर्मी की चपेट में आ जाएगा।

इन जिलों में आज बारिश की संभावना:
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित 50+ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

 पिछले 24 घंटों का तापमान:
बांदा सबसे गर्म रहा, जहां 42.6°C तापमान दर्ज किया गया। प्रयागराज, बलिया और वाराणसी में भी गर्मी और उमस बनी रही।

Related Articles

Back to top button