[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » धार्मिक यात्रा या खुफिया मिशन? यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर बड़ा खुलासा

धार्मिक यात्रा या खुफिया मिशन? यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर बड़ा खुलासा

 यूपी में किए गए धार्मिक दौरे अब जांच के घेरे में

लखनऊ: एक ट्रैवेल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप सामने आया है। ज्योति, जो हरियाणा की रहने वाली है, ने उत्तर प्रदेश के अति संवेदनशील धार्मिक स्थलों – अयोध्या, मथुरा, वृन्दावन, प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ – की यात्राएं कर कई वीडियोज अपने चैनल ‘Travel With Jo’ पर अपलोड किए हैं। अब इन सभी गतिविधियों की जांच यूपी ATS, केंद्रीय एजेंसियां और लोकल पुलिस द्वारा की जा रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि धार्मिक पर्यटन की आड़ में कहीं कोई संगठित जासूसी नेटवर्क तो सक्रिय नहीं था? यही वजह है कि ज्योति के यूपी मिशन की हर कड़ी को खंगाला जा रहा है – उसके रहने के ठिकानों, पैसों के लेन-देन, मिलने-जुलने वाले लोगों और स्थानीय संपर्कों की जांच की जा रही है।

संदिग्ध गतिविधियों का डिजिटल सबूत

ज्योति ने 17 और 25 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर परिसर के वीडियो अपने चैनल पर डाले। इन वीडियो में मंदिर की बनावट, सुरक्षा व्यवस्था और अंदरूनी लोकेशन साफ नजर आ रही है। इससे पहले मथुरा-वृन्दावन के वीडियो 22 फरवरी 2023 और 10 सितंबर 2023 को डाले गए थे। इसके अलावा, 29 जनवरी 2025 को प्रयागराज के शाही स्नान के दिन कुंभ के दौरान भी वीडियो शूट कर अपलोड किया गया, जिसे दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

सवाल यह है कि क्या इन वीडियोज के ज़रिए संवेदनशील स्थानों की जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई गई?

आईएसआई से संपर्क की जांच

सूत्रों के अनुसार, ज्योति का संपर्क दानिश नामक शख्स से था, जो पाक दूतावास में आईएसआई एजेंट के रूप में कार्यरत माना जा रहा है। शक है कि ज्योति को ISI ने हैंडलर बना रखा था, और वह भारत के धार्मिक स्थलों की आड़ में सैन्य व सामरिक लोकेशनों की जासूसी कर रही थी। अब एजेंसियां यह भी पता कर रही हैं कि उसने किन-किन भारतीय सैन्य ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई और किन लोगों से उसके यूपी में संपर्क रहे

यूट्यूबर्स के लिए चेतावनी

यह प्रकरण एक बड़ा सवाल खड़ा करता है – क्या धार्मिक या ऐतिहासिक स्थल का वीडियो बनाना गलत है? जवाब स्पष्ट है – नहीं, लेकिन जब बात सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की हो, तो लोकेशन, रूट्स और स्ट्रक्चर की डिटेलिंग शेयर करना खतरनाक हो सकता है। पूर्व सैन्य अधिकारियों का मानना है कि यूट्यूबर्स को अब अधिक सतर्क और जिम्मेदार होने की जरूरत है। “देश के ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियान चल रहे हैं। इस समय हर कंटेंट क्रिएटर को समझदारी और सतर्कता बरतनी चाहिए।”

Sweta Sharma
Author: Sweta Sharma

I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com