नए साल पर सपा महानगर कमेटी अयोध्या का संकल्प: 2027 में बनाएंगे सपा सरकार

अयोध्या। समाजवादी पार्टी (सपा) महानगर कमेटी अयोध्या ने नए साल पर पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने की और संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में उत्साह और संकल्प
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी और कहा, “नए साल में सभी कार्यकर्ता और नेता नई ऊर्जा के साथ जुट जाएं। जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। हमें 2027 की तैयारी अभी से शुरू करनी होगी।”
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा, “यह नया साल हमें संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम समाजवादी पार्टी की सरकार 2027 में बनाएं। इसके लिए सेक्टर और बूथ स्तर पर काम करना होगा। वरिष्ठ नेताओं को कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग देना चाहिए।”
- जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मिल्कीपुर चुनाव में हार के डर से बीजेपी चुनाव नहीं करा रही है।
- प्रदेश महासचिव जय शंकर पांडे ने कहा, “जनता बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है और अखिलेश यादव के कार्यकाल की योजनाओं को याद कर रही है।”
इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश महासचिव जय शंकर पांडे, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, हाजी असद, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, फहमीदा कुरैशी, छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांशु तिवारी, वरिष्ठ नेता ब्रजेश सिंह चौहान, और महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट सहित कई अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।
कार्यक्रम में पार्टी ने 2027 के चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
सपा के इस आयोजन ने न केवल कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया बल्कि संगठन को एक नई दिशा देने का भी संकेत दिया। कार्यक्रम के दौरान 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प सभी ने दोहराया।


