द्वितीय चरण काउन्सिलिंग का परिणाम घोषित, 50,614 अभ्यर्थियों को आवंटित हुई सीटें

सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश श्री संजीव कुमार सिंह ने सूचित किया है कि वर्ष-2025 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित समस्त अर्ह अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाता है कि दिनांक 27 जून 2025 से चल रही काउन्सिलिंग प्रक्रिया के द्वितीय चरण का परिणाम दिनांक 12 जुलाई 2025 को घोषित कर दिया गया है। इस चरण में कुल 1,13,951 अभ्यर्थियों द्वारा संस्था/पाठ्यक्रम का विकल्प चयन किया गया, जिनमें से 50,614 अभ्यर्थियों को संस्था/पाठ्यक्रम का आवंटन किया गया है।
सचिव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को संस्था/पाठ्यक्रम का आवंटन प्राप्त हुआ है, वे अभ्यर्थी सीट एक्सेप्टेंस शुल्क जमा करते हुए अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया दिनांक 16 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। यह कार्यवाही प्रदेश के सभी जनपदों में सहायता केन्द्र के रूप में स्थापित 151 राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थाओं में से किसी एक पर उपस्थित होकर की जा सकती है।
सभी अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे काउन्सिलिंग से संबंधित जानकारी और दिशा-निर्देश परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर देखना सुनिश्चित करें।


