अध्यक्ष भूसरेड्डी ने दी अधिकारियों को सख्त हिदायतें
उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UP RERA) की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लखनऊ मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रेरा अध्यक्ष श्री भूसरेड्डी ने की, जिसमें नोएडा कार्यालय के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में अध्यक्ष ने विन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे धारा 31 के अंतर्गत दायर शिकायतों, अवमानना याचिकाओं, अपीलों, और न्यायालयों में लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। साथ ही, उन्होंने महत्वपूर्ण मामलों में मजबूत पैरवी सुनिश्चित करने की बात कही।
अध्यक्ष ने रेरा पोर्टल की तकनीकी समस्याओं, प्रमोटर्स द्वारा पंजीकृत परियोजनाओं के अनुपालन, रेरा एजेंटों व मूल्यांकन प्रक्रिया, और निर्माणाधीन मुख्यालय भवन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि सभी अधिकारी समर्पण और समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि रेरा के आदेशों के अनुसार प्रमोटर्स और शिकायतकर्ताओं के बीच हुए समझौतों का पालन हो तथा आवासीय परियोजनाओं के CC/SO दस्तावेज़ पोर्टल पर समय से अपलोड किए जाएं। इस समीक्षा बैठक में रेरा सचिव श्री महेन्द्र वर्मा, प्रमुख सलाहकार अबरार अहमद, वित्त परामर्शदाता सुधांशु त्रिपाठी, सयुक्त सचिव उमाशंकर सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.