पूर्वांचल में पैर जमाने उतरे जयंत चौधरी, 23 जून को वाराणसी दौरा
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीमाओं से आगे बढ़ते हुए पूर्वांचल में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की दिशा में सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 23 जून को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी आरएलडी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि जयंत चौधरी का यह दौरा पूर्वांचल में संगठन विस्तार और जनसंपर्क अभियान का हिस्सा है। वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय करेंगे। दौरे के दौरान जयंत चौधरी स्थानीय कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, सामाजिक संगठनों और युवाओं से मुलाकात करेंगे तथा पूर्वांचल से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। त्रिवेदी ने कहा कि पूर्वांचल में पार्टी को मिल रहे बढ़ते जनसमर्थन और संगठनात्मक मजबूती को देखते हुए राष्ट्रीय लोकदल अब इस क्षेत्र में गंभीरता से सक्रिय होने जा रहा है। इस दौरे को पार्टी के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है, जो पूर्वांचल की सियासत में नई हलचल पैदा कर सकता है। वाराणसी दौरे के दौरान जयंत चौधरी एक संवाद कार्यक्रम, प्रेस कांफ्रेंस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। पार्टी का मानना है कि यह दौरा न सिर्फ संगठन को मजबूत करेगा, बल्कि आरएलडी को पूर्वांचल में एक सशक्त राजनीतिक विकल्प के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
