देवरिया में सड़क हादसे ने छीनी ज़िंदगी: ड्यूटी से लौट रहे चौकीदार की इलाज के दौरान मौत

संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें सलेमपुर कोतवाली में तैनात चौकीदार रामप्रीत कुशवाहा की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा सलेमपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम उस वक्त हुआ जब रामप्रीत ड्यूटी समाप्त कर कोतवाली से बाहर निकल रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामप्रीत कुशवाहा (निवासी बभनौली पाण्डेय गांव) सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बराती कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग उन्हें गंभीर अवस्था में सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से हालत नाजुक देख उन्हें देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टर्स ने पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
रामप्रीत अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। इस हादसे से परिवार में मातम और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सहकर्मी पुलिसकर्मियों को भी इस हादसे से गहरा सदमा पहुंचा है।
पुलिस ने घटना के संबंध में FIR दर्ज कर ली है और फरार कार चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के बाद प्रशासन से मुख्य मार्ग पर स्पीड कंट्रोल, ट्रैफिक नियमों की सख्ती से निगरानी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।


