बलरामपुर में सड़क हादसों ने ली 7 जानें

उत्तर प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बलरामपुर जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बलरामपुर-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चकवा गांव के पास हुआ जब एक शादी समारोह से लौट रही कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई।
कार में कुल 13 लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आदित्यराज (12), शिव कुमार (23), फूल बाबू (36) और विजय गौतम (40) के रूप में हुई है। पांचवें मृतक की पहचान की जा रही है। सभी घायलों को बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को घायलों को त्वरित और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और वह गलत दिशा से आ रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इसी दिन, उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 98 के पास एक अन्य हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। नोएडा से आगरा की ओर जा रही कार एक अन्य वाहन से टकराकर पलट गई। मृतकों की पहचान गौर सिटी की पूजा और बिहार के दरभंगा निवासी सुमित के रूप में हुई है। दोनों को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और टक्कर में शामिल दूसरे वाहन की पहचान की कोशिश की जा रही है। दोनों ही हादसों ने प्रदेश में सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है।


