संजय मिश्र
सोनूघाट-बरहज मार्ग पर ट्रक से उछले पत्थर से बाइक अनियंत्रित, इंद्रेश कुमार की मौके पर ही मौत
निश्चय टाइम्स, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से मंगलवार देर शाम एक हृदय विदारक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। रोडवेज सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) के पुत्र इंद्रेश कुमार पाटिल (उम्र 33 वर्ष) की इस हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई। हादसा सोनूघाट-बरहज मार्ग पर गड़ेर गांव के पास हुआ, जब इंद्रेश अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर देवरिया आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी कपिल देव प्रसाद, जो देवरिया में रोडवेज के एआरएम पद पर कार्यरत हैं, उनके पुत्र इंद्रेश अपने मित्र अमन श्रीवास्तव (30 वर्ष) निवासी परलोग, थाना जोगिया, जिला सिद्धार्थनगर के साथ बाइक से देवरिया आ रहे थे। बाइक अमन चला रहे थे, जबकि इंद्रेश पीछे बैठे थे। रास्ते में अचानक एक ट्रक से उछला पत्थर उनकी दोपहिया वाहन से टकराया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में इंद्रेश के सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इंद्रेश एक निजी मोबाइल कंपनी ओप्पो में टीएसएम (टेरिटरी सेल्स मैनेजर) पद पर कार्यरत थे। इस खबर के बाद उनके परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और मेडिकल कॉलेज जाकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन और परिवहन विभाग को और अधिक सजग और प्रभावी बनने की आवश्यकता है, ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।
